विज्ञापन
This Article is From Nov 03, 2014

अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा खत, 2 बजे मिलने में असमर्थ हूं

अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को लिखा खत, 2 बजे मिलने में असमर्थ हूं
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

दिल्ली में सरकार गठन को लेकर उपराज्यपाल नजीब जंग ने सोमवार दोपहर दो बजे सभी दलों की बैठक बुलाई थी, जिसमें शामिल हो पाने की असमर्थता जताई है आम आदमी पार्टी के नेता तथा राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने।

अरविंद केजरीवाल ने एलजी को खत लिखकर कहा है कि वह दोपहर 2 बजे उनसे मुलाकात कर पाने में अक्षम हैं, क्योंकि वे अपनी पहले से तय मुलाकातों को नहीं टाल पा रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने एलजी से उन्हें सोमवार देर शाम या मंगलवार को वक्त दिए जाने का अनुरोध किया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने दिल्ली में सरकार गठन के मुद्दे पर यह भी लिखा है, "हालांकि आप हमारा रुख पहले से ही जानते हैं..." केजरीवाल ने खत में लिखा है, "इस दौरान, मुझे पूरा विश्वास है कि आपने बीजेपी से बातचीत कर ली होगी, जो दिल्ली की विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी है... यदि आप हमें बता सकें कि इस मुद्दे पर उनका 'औपचारिक' रुख क्या है, तो मैं आपका आभारी रहूंगा..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल नजीब जंग, दिल्ली में चुनाव, दिल्ली में सरकार, Arvind Kejriwal, Najeeb Jung, Election In Delhi, Government In Delhi