विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2016

पंजाब के किसानों के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे अरविंद केजरीवाल

पंजाब के किसानों के लिए घोषणा पत्र जारी करेंगे अरविंद केजरीवाल
कंवर संधु (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: युवाओं के लिए अलग मैनिफेस्टो जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी अब पंजाब के किसानों के लिए भी अलग से घोषणा पत्र जारी करेगी. यह जानकारी देते हुए पार्टी की घोषणा पत्र समिति के प्रमुख कंवर संधु ने बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 11 सितम्बर को मोगा में किसानों के किए पार्टी के एजेंडे का ऐलान करेंगे.

संधु ने बताया कि किसानों के लिए मैनिफेस्टो विभिन्न जिलों में सम्बंधित लोगों से बातचीत के बाद तैयार किया गया है. इसी तरह पार्टी दलितों और उद्योग जगत के लिए भी अलग से मैनिफेस्टो लाएगी. अमृतसर में जुलाई में अरविंद केजरीवाल ने युवाओं के लिए 51 सूत्रीय मैनिफेस्टो जारी किया था. चुनाव से पहले पार्टी एक मुकम्मल घोषणा पत्र 'मिशन 2017' भी जारी करेगी.

किसानों के लिए घोषणा पत्र में बढ़ती खुदकुशी की घटनाएं रोकने के लिए एक्शन प्लान होगा, साथ ही उन्हें कर्ज से उबारने के लिए राहत पैकेज का जिक्र होगा ताकि पार्टी की सरकार बनने के एक साल के भीतर पंजाब में किसानों की खुदकुशी के मामले खत्म किए जा सकें.

कंवर संधु ने बताया कि किसान मैनिफेस्टो को 'बोलता पंजाब' टीम ने तैयार किया है. इसके लिए आठ जिलों में मीटिंग की गई. करीब 2400 सुझावों, 5000 ई मेल जिनमें विदेशों में बसे पंजाबियों के मेल शामिल हैं, एसएमएस और व्हाट्सऐप मैसेज के आधार पर किसानों के किए एजेंडा तय किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, पंजाब चुनाव, किसानों के लिए घोषणा पत्र, कंवर संधु, अरविंद केजरीवाल, AAP, Punjab Election, Manifesto For Formares, Kanwar Sandhu, Arvind Kejriwal, पंजाब, Punjab