विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2014

सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी को कोर्ट में चुनौती देंगे अरविंद केजरीवाल

सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी को कोर्ट में चुनौती देंगे अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

अरविंद केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली में सीएनजी के दाम में हुई बढ़ोतरी के खिलाफ कोर्ट में अपील करने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री के प्रतिनिधियों ने इस बढ़ोतरी को 'भेदभावपूर्ण' करार देते हुए कहा कि वे इसे खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में केस दायर करेंगे।

गौरतलब है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से दो दिन पहले केंद्र सरकार ने कहा था कि सीएनजी की कीमत में करीब 10 फीसदी या साढ़े चार रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी। तब केजरीवाल ने इस बढ़ोतरी को अपनी सरकार के खिलाफ एक षड़्यंत्र करार दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, अरविंद केजरीवाल, सीएनजी, सीएनजी के दाम में हुई बढ़ोतरी, दिल्ली हाईकोर्ट, CM Arvind Kejriwal, Arvind Kapur, CNG
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com