विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2015

नए कार नियम का समर्थन करने पर केजरीवाल ने CJI को कहा 'थैंक-यू माय लॉर्ड्स'

नए कार नियम का समर्थन करने पर केजरीवाल ने CJI को कहा 'थैंक-यू माय लॉर्ड्स'
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति टी.एस. ठाकुर द्वारा दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के वैकल्पिक दिनों में सम-विषम नंबर वाली कार चलाने के फैसले का समर्थन करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार जताया है।

अपनी योजना को देश के प्रधान न्यायाधीश की ओर से मिले समर्थन से खुश दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उनका आभार जताते हुए ट्विटर पर लिखा, 'सम-विषम फॉर्मूला को उनका (प्रधान न्यायाधीश) समर्थन सराहनीय और बहुत बड़ा प्रोत्साहन है।'

उन्होंने लिखा, 'सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों द्वारा अपनी कार में अन्य न्यायाधीशों को लिफ्ट देना लाखों लोगों को ऐसा करने के लिए प्रेरित करेगा। थैंक-यू माय लॉर्ड्स।'
वहीं, मीडिया से बातचीत में भी केजरीवाल ने कहा, 'साहब का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। उन्‍होंने जो सपोर्ट दिया है, उसका हम सब लोग स्‍वागत करते हैं। उनका ये सपोर्ट हमारे, दिल्‍ली सरकार और पूरी दिल्‍ली के लिए बहुत बड़ा प्रोत्‍साहन है। अगर सुप्रीम कोर्ट के जज कार पूल करेंगे, तो यह हजारों-लाखों लोगों के लिए प्रेरणादायक होगा और लोग सोचेंगे कि अगर सुप्रीम कोर्ट के जज ऐसा कर सकते हैं तो हम भी कर सकते हैं।' (इनपुट एजेंसी से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, चीफ जस्टिस टीएस ठाकुर, दिल्‍ली, प्रदूषण, दिल्‍ली कार योजना, Arvind Kejriwal, Cheif Justice TS Thakur, Delhi, Pollution, Delhi Odd-Even Car Plan