विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, आज सूरत में पाटीदारों को रिझाएंगे

गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, आज सूरत में पाटीदारों को रिझाएंगे
सीएम अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गुजरात के चार दिनों के दौरे पर हैं. केजरीवाल आज सूरत में आयोजित एक रैली को संबोधित करेंगे. सूरत में पाटीदारों की अच्छी आबादी है.

केजरीवाल की कोशिश पाटीदार वोटरों को आप की तरफ रिझाने की है. इस दौरान आम आदमी पार्टी 2017 में गुजरात विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने की भी घोषणा कर सकती है.

इससे पहले केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि बीजेपी सुप्रीमो अमित शाह उनकी रैली में खलल डाल सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह रैली उनकी नहीं बल्कि गुजरात के लोगों की है. इससे पहले केजरीवाल के गुजरात दौरे के बीच उनके खिलाफ लोगों ने बैनर-पोस्टर के जरिए विरोध दर्ज कराया है.

इससे पूर्व अरविंद केजरीवाल की यात्रा को दूसरा दिन हंगामेदार रहा. उनका दौरा उन घरों में हुआ जो पटेल आंदोलन से जुड़े युवाओं के घर थे. वहीं बीजेपी समर्थक केजरीवाल का विरोध करते दिखाई दिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सूरत, गुजरात दौरे पर अरविंद केजरीवाल, Arvind Kejriwal, Surat, Arvind Kejriwal On Gujarat Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com