विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

आज से अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर

आज से अरविंद केजरीवाल दो दिन के गुजरात दौरे पर
दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल शुक्रवार से अपने तीन दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं. आज शाम केजरीवाल अहमदाबाद पहुंचेंगे और रात को वही रुकेंगे.

इसके बाद 15 अक्टूबर यानी शनिवार को केजरीवाल अहमदबाद और उसके आसपास पाटीदार आंदोलन में घायल हुए युवकों और उनके परिवार से मिलेंगे और उनका हाल जानेंगे. बीते साल पाटीदार आंदोलन के दौरान पुलिस कार्रवाई में पाटीदार समाज के बहुत से लोग घायल हुए थे जिसके बाद से पाटीदार समाज मौजूदा बीजेपी सरकार से नाराज़ है और इसी नाराज़गी को अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश में आम आदमी पार्टी लगी हुई है.

इसके बाद 16 अक्टूबर यानी रविवार को केजरीवाल सूरत में रैली करेंगे और ऐलान करेंगे कि आम आदमी पार्टी 2017 के अंत में आने वाला विधानसभा चुनाव लड़ेगी. 17 अक्टूबर यानी सोमवार को केजरीवाल पार्टी के नेताओं और वॉलंटियर्स से मिलेंगे और रात को दिल्ली लौट आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, केजरीवाल का गुजरात दौरा, पाटीदार आंदोल, हार्दिक पटेल, Arvind Kejriwal, Kejriwal On Gujarat Tour, Patidar Agitation, Hardik Patel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com