
कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते हुए कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने मंगलवार को आरोप लगाया कि उनकी सरकार राजधानी में ब्रिटिश-काल का रौलट एक्ट लागू करने का प्रयास कर रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान कहा कि केजरीवाल देश के सबसे बड़े झूठे हैं। हम उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से भागने नहीं देंगे और यदि वह ऐसा ही रवैया अपनाए रहे, तो हमें उनको दिए समर्थन के फैसले पर दोबारा विचार के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
दिल्ली के कानूनमंत्री सोमनाथ भारती को लेकर उपजे विवाद की चर्चा करते हुए लवली ने कहा कि रौलट एक्ट के तहत, किसी को भी अपील करने, वकील या दलील (सुनवाई) का विकल्प नहीं था। दिल्ली में केजरीवाल एक बार फिर वही एक्ट लागू करना चाहते हैं। इस अधिनियम के तहत संदिग्ध जगह पर छापेमारी के लिए किसी को भी तलाशी वारंट रखने की जरूरत नहीं होगी। हम लोगों ने खिड़की इलाके में बिना किसी तलाशी वारंट के कानून मंत्री को छापेमारी के लिए कहते हुए और पुलिस को सूचना देते हुए देखा।
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं