विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से मांगा एक्शन प्लान

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली पुलिस से मांगा एक्शन प्लान
नई दिल्ली:

दिल्ली को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार ने 70 प्वॉइंट का एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। उनमें पांच बिंदु दिल्ली में अपराध को काबू करने को लेकर हैं। इन पांच बिंदुओं पर दिल्ली के एडिशनल सेक्रेटरी होम ने 13 फरवरी को ही पत्र लिखकर दिल्ली पुलिस से एक्शन प्लान मांग लिया।

एक्शन प्लान में जिन बिंदुओं पर जवाब मांगे गए हैं। उनमें है
1- पर्याप्त स्ट्रीट लाइट का इंतज़ाम
2- बसों और सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे
3- सुरक्षा बटन
4- ऑटो ड्राइवर्स के लिए उचित व्यवस्था
5- दिल्ली को नशीले पदार्थों के चंगुल से मुक्त करना शामिल है

इस पर दिल्ली पुलिस ने 16 फरवरी को अपना जवाब दिल्ली सरकार को भेज दिया है। पुलिस ने लिखा है कि दिल्ली के अंधेरी जगहों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए पहले ही संबंधित एजेंसियों को पत्र लिख दिया गया है और जरूरत पड़ी तो पत्र दुबारा लिखा जाएगा। दिल्ली में अपराध की रोकथाम के लिए क़रीब 10 हज़ार सीसीटीवी लगाये जा चुके हैं और ज्यादा कैमरे लगाने का काम जारी है।

सुरक्षा बटन के लिए दिल्ली पुलिस ने पहले ही हिम्मत ऐप लांच कर दिया है, वहीं ऑटो वालों को परेशान करने के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि ऑटो ड्राइवर्स को परेशान करने की बात गलत है, जो ट्रैफिक नियमों को नहीं तोड़ेगा, उसे परेशान नहीं किया जाएगा, लेकिन जो ट्रैफिक नियम तोड़ेगा उसे छोड़ा भी नहीं जाएगा।

नशीले पदार्थों की रोकथाम पर दिल्ली पुलिस ने जबाब लिखा है कि बीते तीन साल में 799 मामले दर्ज किए गए और 972 लोग गिरफ्तार हुए।

दिल्ली में बढ़ता अपराध एक बड़ा चुनावी मुददा भी रहा है इसीलिए नई सरकार इसे लेकर एक्शन में दिख रही है। अब ये देखने वाली बात होगी की दिल्ली सरकार दिल्ली पुलिस के जबाब से संतुष्ट होती है या नहीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल सरकार, दिल्ली में अपराध, Aam Admi Party, Delhi Government, Arvind Kejriwal Government, Crime In Delhi