विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2012

अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक तौर पर शुरू की ‘आम आदमी पार्टी’

नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल ने आज औपचारिक तौर पर अपनी ‘आम आदमी पार्टी’ की शुरुआत की और कहा कि अब नेताओं और उस आम आदमी के बीच सीधी लड़ाई होगी, जो 65 साल पहले मिली आजादी के बाद से अपने हक के लिए लड़ रहा है।

संसद मार्ग पर अच्छी-खासी तादाद में इकट्ठा हुए लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि नई पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम का नतीजा है।

तिरंगा लहरा रहे और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे लोगों से केजरीवाल ने कहा, हमने इस पार्टी का नाम ‘आम आदमी पार्टी’ रखा है। उम्मीद करता हूं कि आप इसका समर्थन करेंगे। पार्टी की औपचारिक शुरुआत से पहले केजरीवाल और उनके कुछ समर्थक पहले राजघाट और फिर सिविल लाइंस इलाके में स्थित बीआर अंबेडकर मैमोरियल गए।

‘आम आदमी पार्टी’ की शुरुआत के लिए 26 नवंबर की तारीख चुनी गई, क्योंकि साल 1949 में इसी दिन देश संविधान स्वीकार किया गया था।

इस मौके पर केजरीवाल और अन्य लोगों ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के उन सभी कमांडो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने चार पहले 26 नवंबर के दिन ही मुंबई पर किए गए हमले में आतंकवादियों का डटकर मुकाबला किया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aam Aadmi Party, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, India Against Corruption, Jantar Mantar, आम आदमी पार्टी, अन्ना हजारे, अरविंद केजरीवाल, इंडिया अगेंस्ट करप्शन, जंतर-मंतर