विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2016

UNGA में सुषमा के भाषण की अरविंद केजरीवाल ने की तारीफ, कुमार विश्‍वास ने कहा ऐतिहासिक

UNGA में सुषमा के भाषण की अरविंद केजरीवाल ने की तारीफ, कुमार विश्‍वास ने कहा ऐतिहासिक
अरविंद केजरीवाल का फाइल फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केजरीवाल ने विदेश मंत्री को भाषण के लिए बधाई दी
कुमार विश्‍वास ने पाक को अलग-थलग करने में इसे करारा जवाब बताया
विश्‍वास ने उनको भारतीय राजनीति के सबसे उम्‍दा वक्‍ताओं में से बताया
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण पर सोमवार को सरकार को आम आदमी पार्टी (आप) से अप्रत्याशित तारीफ मिली है. आप ने सुषमा के भाषण को ''भारतीय गौरव की निर्भीक आवाज'' करार दिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ''सुषमा जी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के दृष्टिकोण को बखूबी रखा है. उन्हें बधाई.''
आप के विदेश संयोजक कुमार विश्वास ने उनके भाषण को ऐतिहासिक बताया और ''पाकिस्तान के गलत दुष्प्रचार को अलग थलग करने'' में इसे करारा जवाब बताया.

सुषमा को भारतीय राजनीति में सबसे उम्दा वक्ताओं में से एक बताते हुए विश्वास ने उनकी प्रशंसा में कहा कि उन्होंने पहले से लिखित अंग्रेजी का भाषण देने के बजाय अपना भाषण बिना किसी पूर्व तैयारी के हिंदी में दिया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुषमा स्वराज, अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास, संयुक्त राष्ट्र महासभा, Sushma Swaraj, Arvind Kejriwal, Kumar Vishwas, United Nations General Assembly
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com