विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2012

येदियुरप्पा को मनाने की जेटली की कोशिश नाकाम

येदियुरप्पा को मनाने की जेटली की कोशिश नाकाम
अरुण जेटली और बीएस येदियुरप्पा के बीच बातचीत असफल रही है। जेटली ने बेंगलुरु में येदियुरप्पा से किसी खुफिया जगह पर मुलाकात की।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बेंगलुरू: अरुण जेटली और बीएस येदियुरप्पा के बीच बातचीत असफल रही है। जेटली ने बेंगलुरु में येदियुरप्पा से किसी खुफिया जगह पर मुलाकात की।

जेटली ने येदियुरप्पा को पार्टी में बने रहने के लिए मनाने की पूरी कोशिश की लेकिन ख़बर है कि वह माने नहीं हैं।

येदियुरप्पा अपनी बात पर अड़े हुए हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक येदियुरप्पा ने कहा है कि अगर गडकरी हटाए जाते हैं तभी वह पार्टी में रहेंगे।

समझा जाता है कि पिछले साल कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले येदियुरप्पा नौ दिसंबर को हवेरी में एक रैली में अपनी नई पार्टी औपचारिक तौर पर शुरू करेंगे।

पिछले कुछ सप्ताह से येदियुरप्पा बार-बार भाजपा छोड़ने के अपने फैसले के बारे में कहते रहे हैं। उनके अनुसार, इस पर पुनर्विचार का सवाल ही नहीं उठता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Arun Jaitley, अरुण जेटली, बीएस येदियुरप्पा, BS Yediyurappa
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com