विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2018

अर्थव्यवस्था की समीक्षा के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर सरकार अडिग

​वित्त मंत्री ने कहा कि हम राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूंजी व्यय के लक्ष्य को भी हासिल किया जाएगा.

अर्थव्यवस्था की समीक्षा के बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा- राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर सरकार अडिग
अरुण जेटली ने अर्थव्यवस्था को लेकर कही यह बात
नई दिल्ली: सरकार चालू वित्त वर्ष में 3.3 प्रतिशत के राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर अडिग रहेगी. सरकार को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष में उसका कर राजस्व बेहतर रहेगा और वह वर्ष के लिये तय विनिवेश लक्ष्य को भी पार कर लिया जायेगा. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने शनिवार को यह कहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की. इस बैठक के बाद जेटली ने कहा कि सरकार को 2018-19 के बजट में अनुमानित सकल घरेलू उत्पाद की 7.2 से 7.5 प्रतिशत के वृद्धि को पार कर लेने की उम्मीद है.


वित्त मंत्री ने कहा कि हम राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पूंजी व्यय के लक्ष्य को भी हासिल किया जाएगा. जेटली ने कहा कि आधार बढ़ने से कर संग्रह बेहतर रहेगा और यह संग्रह बजट अनुमान से अधिक रहेगा. उन्होंने कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में चीजें दुरुस्त हो रही हैं. उन्होंने भरोसा जताया कि विनिवेश से एक लाख करोड़ रुपये हासिल करने का लक्ष्य भी पार कर लिया जायेगा.(इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com