मुंबई:
18 अप्रेल को गुजरात के समंदर में पकड़े गए आठ पाकिस्तानी तस्करों को मुंबई लाया गया और कोर्ट में पेश किया गया जहां से कोर्ट ने उन्हें 5 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। नेवी और कोस्टगार्ड ने एक साझा मुहीम में पोरबंदर के पास एक पाकिस्तानी नाव को पकड़ा था।
नाव से भारी मात्रा में ड्रग की खेप पकड़ी गई थी जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। तस्करों ने पूछताछ में बताया था कि बीच समंदर में वो दूसरी नाव का इंतजार कर रहे थे जो नशे की खेप को दुबई ले जाती।
प्राथमिक जांच के बाद रविवार को मामला मुंबई के यलोगेट पुलिस को सौंप दिया गया। मुंबई की यलोगेट पुलिस आज सभी की रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी।
मुंबई पुलिस का यलोगेट थाना एक मात्र ऐसा थाना है जिसके अंतर्गत भारत का पूरा पश्चिमी समंदर आता है। इसलिए गुजरात से लेकर दक्षिण भारत तक गहरे समंदर में कहीं भी कोई अपराध होता है तो उसका मामला यलोगेट पुलिस स्टेशन में दर्ज होता है।
नाव से भारी मात्रा में ड्रग की खेप पकड़ी गई थी जिसकी कीमत 600 करोड़ रुपये के करीब बताई जाती है। तस्करों ने पूछताछ में बताया था कि बीच समंदर में वो दूसरी नाव का इंतजार कर रहे थे जो नशे की खेप को दुबई ले जाती।
प्राथमिक जांच के बाद रविवार को मामला मुंबई के यलोगेट पुलिस को सौंप दिया गया। मुंबई की यलोगेट पुलिस आज सभी की रिमांड के लिए कोर्ट में पेश करेगी।
मुंबई पुलिस का यलोगेट थाना एक मात्र ऐसा थाना है जिसके अंतर्गत भारत का पूरा पश्चिमी समंदर आता है। इसलिए गुजरात से लेकर दक्षिण भारत तक गहरे समंदर में कहीं भी कोई अपराध होता है तो उसका मामला यलोगेट पुलिस स्टेशन में दर्ज होता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुजरात, पाकिस्तानी तस्कर, यलोगेट पुलिस स्टेशन, पोरबंदर, Gujarat, Pakistani Smugglers, Yellowgate Police, Porbandar