विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर मानसिक रूप से कमजोर महिला से रेप का आरोप

वरिष्ठ सैन्य अधिकारी पर मानसिक रूप से कमजोर महिला से रेप का आरोप
नासिक: नासिक के देवलाली कैंप इलाके में रहने वाले सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी पर अपने घर पर कथित रूप से 21 साल की मानसिक रूप से कमजोर एक लड़की के साथ बलात्कार करने का आरोप लगा है।

पुलिस ने कहा है कि लड़की के परिवार द्वारा इस संबंध में शुक्रवार रात शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद देवलाली कैंप पुलिस ने कर्नल विनोद साहनी को हिरासत में ले लिया है। कथित घटना गुरुवार को घटी। सेना के अधिकारी पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

देवलाली कैंप थाने के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजेश अखाड़े ने कहा, 'आरोपी ने 30 अप्रैल को उसकी ही इमारत में रहने वाली लड़की को धमकी दी, उसे अपने घर ले गया। उस समय अधिकारी के परिवार के सदस्य बाहर गए थे और उसने अपने घर में लड़की के साथ दुष्कर्म किया।'

पुलिस ने कहा कि आरोपी और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए नासिक सिविल अस्पताल भेजा गया और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, 'सेना के अधिकारी को हिरासत में रखा गया है और आगे की पूछताछ चल रही है।' पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी साहनी ने मामले में खुद को फंसाए जाने का दावा किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सैन्य अधिकारी, देवलाली, Mentally Challenged Woman Raped, Army Colonel, Deolali, नासिक, सैन्य अधिकारी पर रेप का आरोप, Nasik, कर्नल विनोद साहनी, Colonel Vinod Sahani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com