
(फ़ाइल फोटो)
श्रीनगर:
जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार रात से चल रहे आतंकवाद निरोधी अभियान को बुधवार वापस ले लिया गया क्योंकि आतंकवादी सुरक्षा बलों के घेरे से भाग निकले.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हकरीपुरा इलाके में लश्कर-ए-तय्यबा के कश्मीर प्रमुख अबु दुजाना समेत आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में गुप्त सूचना के आधार पर कल अभियान शुरू किया गया था.अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने भी गोलीबारी की.
उन्होंने बताया कि अभियान को बाधित करने के लिए उग्र भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके, जिससे आतंकवादी भाग निकले.अधिकारी ने बताया, ‘तलाशी बुधवार सुबह समाप्त हुई. नए सिरे से कोई गोलीबारी नहीं हुई क्योंकि ऐसा लगता है कि आतंकवादी मंगलवार रात घेरे से बच निकले.’
उन्होंने बताया कि अभियान को बाधित करने के लिए उग्र भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके, जिससे आतंकवादी भाग निकले.अधिकारी ने बताया, ‘तलाशी बुधवार सुबह समाप्त हुई. नए सिरे से कोई गोलीबारी नहीं हुई क्योंकि ऐसा लगता है कि आतंकवादी मंगलवार रात घेरे से बच निकले.’