फाइल फोटो
जम्मू:
मुंबई के अलग-अलग स्कूलों के 130 से ज्यादा विद्यार्थी भारतीय सेना के प्रोजेक्ट 'सद्भावना' के तहत जम्मू- कश्मीर के सीमावर्ती इलाकों के एडवेंचर टूर पर हैं। इस टूर में वे पूर्व सैनिकों से रूबरू हो रहे हैं और बंदूकों पर हाथ आजमा रहे हैं और सीमा पर गश्त कर रहे हैं।
सेना के उधमपुर मुख्यालय की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने जम्मू शहर में बताया, 'इन दिनों मुंबई के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी जम्मू एवं कश्मीर के टूर पर हैं।' उन्होंने कहा, 'इस टूर को सेना ने अपने प्रोजेक्ट सद्भावना के तहत प्रायोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य जम्मू एवं कश्मीर में सेना के बलिदान व प्रतिबद्धता को दिखाना है।'
छठी से नौवीं क्लास के छात्र कश्मीर टूप पर
प्रवक्ता ने कहा, 'राष्ट्रीय एकता टूर में पिछले कई दिनों के दौरान मुंबई के अलग-अलग स्कूलों के छठी से लेकर नौवीं कक्षा के 136 विद्यार्थी 19 शिक्षकों व चार प्रधानाचार्यो के साथ राजौरी स्थित आर्मी गुडविल स्कूल, हॉल ऑफ फेम व सरोल के कॉर्प्स बैटल स्कूल घूमने गए।' उन्होंने कहा, 'विद्यार्थियों ने छोटी बंदूकें चलाईं, बाधा प्रशिक्षण लिया और सेना टैंक की सवारी जैसी अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
सेना के उधमपुर मुख्यालय की उत्तरी कमान के प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने जम्मू शहर में बताया, 'इन दिनों मुंबई के अलग-अलग स्कूलों के विद्यार्थी जम्मू एवं कश्मीर के टूर पर हैं।' उन्होंने कहा, 'इस टूर को सेना ने अपने प्रोजेक्ट सद्भावना के तहत प्रायोजित किया गया है, जिसका उद्देश्य जम्मू एवं कश्मीर में सेना के बलिदान व प्रतिबद्धता को दिखाना है।'
छठी से नौवीं क्लास के छात्र कश्मीर टूप पर
प्रवक्ता ने कहा, 'राष्ट्रीय एकता टूर में पिछले कई दिनों के दौरान मुंबई के अलग-अलग स्कूलों के छठी से लेकर नौवीं कक्षा के 136 विद्यार्थी 19 शिक्षकों व चार प्रधानाचार्यो के साथ राजौरी स्थित आर्मी गुडविल स्कूल, हॉल ऑफ फेम व सरोल के कॉर्प्स बैटल स्कूल घूमने गए।' उन्होंने कहा, 'विद्यार्थियों ने छोटी बंदूकें चलाईं, बाधा प्रशिक्षण लिया और सेना टैंक की सवारी जैसी अन्य गतिविधियों में हिस्सा लिया।'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
जम्मू कश्मीर, भारतीय सेना, छात्रों का एडवेंचर टूर, Jammu Kashmir, Indian Army, Students On Adventure Tour