विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

जम्मू-कश्मीर : खारदुंग ला में फंसे 400 लोगों को बचाया गया

जम्मू-कश्मीर : खारदुंग ला में फंसे 400 लोगों को बचाया गया
दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बने मोटर मार्ग खारदुंग ला दर्रे में भूस्खलन में फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 400 नागरिकों को सेना और पुलिस ने सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लेह: दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बने मोटर मार्ग खारदुंग ला दर्रे में भूस्खलन में फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 400 नागरिकों को सेना और पुलिस ने सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।

सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि लेह नुब्रा सड़क पर खारदुंग ला र्दे में 10 किलोमीटर के बीच हुए कई भूस्खलन के बाद शुक्रवार शाम से दक्षिण और उत्तरी पुल्लू के बीच 150 वाहन फंसे थे। बचाव कार्य शुक्रवार रात से शुरू किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में ऑक्सीजन कम होने से 120 लोगों को ऑक्सीजन दी गई। फंसे यात्रियों में से कई ने तकलीफ की शिकायत की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Khardung La, Landslide, खारदुंग ला, भूस्खलन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com