यह ख़बर 09 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

जम्मू-कश्मीर : खारदुंग ला में फंसे 400 लोगों को बचाया गया

खास बातें

  • दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बने मोटर मार्ग खारदुंग ला दर्रे में भूस्खलन में फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 400 नागरिकों को सेना और पुलिस ने सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।
लेह:

दुनिया के सबसे ऊंचे स्थान पर बने मोटर मार्ग खारदुंग ला दर्रे में भूस्खलन में फंसे महिलाओं और बच्चों समेत 400 नागरिकों को सेना और पुलिस ने सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है।

सेना की उत्तरी कमान के प्रवक्ता राजेश कालिया ने बताया कि लेह नुब्रा सड़क पर खारदुंग ला र्दे में 10 किलोमीटर के बीच हुए कई भूस्खलन के बाद शुक्रवार शाम से दक्षिण और उत्तरी पुल्लू के बीच 150 वाहन फंसे थे। बचाव कार्य शुक्रवार रात से शुरू किया गया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अधिकारियों ने बताया कि इलाके में ऑक्सीजन कम होने से 120 लोगों को ऑक्सीजन दी गई। फंसे यात्रियों में से कई ने तकलीफ की शिकायत की थी।