श्रीनगर:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक मेजर और जवान शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए हैं। यह मुठभेड़ शुक्रवार दोपहर में शुरू हुई थी।
सेना और पुलिस को खबर मिली थी कि इस इलाके के एक घर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी छुपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस और सेना ने मिलकर एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया था। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने उस घर को तबाह कर दिया, जिसमें आतंकी छुपे हुए थे। इसी हमले में तीनों आतंकी मार गिराए गए जबकि एक आंतकी फरार हो गया। रात होने की वजह से ऑपरेशन को रोक दिया गया था, लेकिन सुबह होते ही इसे दोबारा शुरू कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं