कोहिमा:
नागालैंड के दीमापुर जिले में सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, लेकिन दोनों पायलटों और सेना के एक अधिकारी बाल-बाल बच गए।
रक्षा विभाग के जनसंपर्क अधिकारी अमित महाजन ने शिलांग में बताया कि सेना का यह हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था और सुबह साढ़े नौ बजे जमीन से 10.12 फुट की ऊंचाई से नीचे गिर गया।
कोहिमा में रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट एमरान मुसावी ने कहा कि इस पर दो पायलट और सेना के एक अधिकारी सवार थे, लेकिन दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ। महाजन ने कहा कि दुर्घटना में हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हेलीकॉप्टर हादसा, चीता हेलीकॉप्टर, दीमापुर, सेना का हेलीकॉप्टर, Helicopter Crash, Cheetah Helicopter, Dimapur