विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2013

जम्मू-कश्मीर : सेना ने नाकाम की घुसपैठ की कोशिश, 30 आतंकी फंसे

श्रीनगर: सेना ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा के करीब घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम कर दिया है और माना जा रहा है कि सुरक्षा बलों की इलाके की घेराबंदी में 30 आतंकवादियों का एक समूह फंस गया है।

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि 24 सितंबर को सैनिकों की ओर से शुरू किए गए अभियान के बाद आतंकियों के 10-12 शव नजर आए हैं, लेकिन मौत के बारे में अभियान खत्म होने के बाद ही पुष्टि हो सकती है।

अधिकारी ने कहा कि 24 सितंबर को आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू हुआ। आतंकियों के साथ गोलीबारी के तरीके को देखकर ऐसा लगता है कि उनकी संख्या 30 से ज्यादा है। उन्होंने कहा, अभियान जोरों पर है और जल्द ही इलाके से आतंकियों का सफाया हो जाने की उम्मीद है।

अधिकारी ने उन खबरों को खारिज कर दिया कि अभियान के दौरान आतंकियों को निशाना बनाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल हुआ। उन्होंने कहा, हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल अभियान के दौरान केवल सैनिकों को लाने ले जाने के लिए होता है और गोलीबारी में इसका इस्तेमाल नहीं होता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी घुसपैठ, जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ, केरन सेक्टर, एलओसी, Infiltration In J&K, Keran, Jammu-Kashmir Militancy, LOC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com