
पुंछ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी और हथियार बरामद किए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुबह करीब साढ़े तीन बजे हुई कोशिश
बड़ी तैयारी के साथ घुसपैठ करने की फिराक में थे आतंकी
बरामद सामान में से ज्यादातर पाकिस्तान में निर्मित
11 और 12 जून की रात में पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की मदद से आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. लाइन ऑफ कंट्रोल पर तैनात सतर्क जवानों ने सुबह करीब साढ़े तीन बजे एलओसी पर आतंकियों के एक ग्रुप की संदिग्ध हरकत देखी. इसके तुरंत बाद जवानों ने उन्हें घेर लिया. तभी जवानों पर आतंकियों ने गोलाबारी शुरू कर दी.
सेना के कार्रवाई करने के बाद आतंकी वापस सीमा पार भाग गए. इसके बाद उस इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इसका नतीजा यह हुआ कि वहां से आठ पीठ पर लटकाने वाले बैग, कॉम्बेट जैकेट, एक यूबीजीएल, एक दूरबीन, एक रेडियो सेट, सात शॉल, दवाईयां, सात रेडी टू ईट फूड, एक मोबाइल और खाने-पीने का सामान मिला.
आतंकियों के पास से जिस तरह का समान बरामद हुआ है उससे पता लगता है कि वे बड़ी तैयारी के साथ घुसपैठ करने की फिराक में थे जिसमें उन्हें विफलता हाथ लगी. इस सामान में ज्यादातर ऐसी चीजें मिली हैं जो पाकिस्तान में बनी हुई हैं. इससे एक बार फिर पाकिस्तान का झूठ सामने आ गया है कि वह आतंकियों की घुसपैठ नहीं कराता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं