नई दिल्ली:
सियाचिन में बुधवार को सेन्य हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से सेना के एक पायलट की मौत हो गई, जबकि दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना मुख्यालय ने बताया कि हेलीकॉप्टर रसद आपूर्ति के लिए नियमित उड़ान पर था।
दिल्ली में सेना मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सियाचिन के उत्तरी क्षेत्र में स्थित भीम पोस्ट हेलीपैड पर 11.45 बजे हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश करते समय नियंत्रण खो बैठे। हेलीकॉप्टर 400 मीटर की ऊंचाई से गिर गया।
अधिकारी ने बताया, इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना घायल पायलट को निकालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने फिलहाल दोनों पायलटों की पहचान जाहिर करने से इनकार किया।
दिल्ली में सेना मुख्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों पायलट सियाचिन के उत्तरी क्षेत्र में स्थित भीम पोस्ट हेलीपैड पर 11.45 बजे हेलीकॉप्टर उतारने की कोशिश करते समय नियंत्रण खो बैठे। हेलीकॉप्टर 400 मीटर की ऊंचाई से गिर गया।
अधिकारी ने बताया, इस दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरा पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। सेना घायल पायलट को निकालने का प्रयास कर रही है। उन्होंने फिलहाल दोनों पायलटों की पहचान जाहिर करने से इनकार किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं