विज्ञापन
This Article is From Mar 29, 2012

सेना प्रमुख को बनाया जा रहा है निशाना : टीम अन्ना

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना प्रमुख वीके सिंह को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए टीम अन्ना ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार के कहे अनुसार नहीं चलने के कारण ही सिंह को निशाना बनाया जा रहा है।
नई दिल्ली: सेना प्रमुख वीके सिंह को अपना पूरा समर्थन देने की घोषणा करते हुए टीम अन्ना ने गुरुवार को आरोप लगाया कि सरकार के कहे अनुसार नहीं चलने के कारण ही सिंह को निशाना बनाया जा रहा है।

कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार ने ‘अपने विश्वासपात्रों को बैठा कर’ लगभग सभी संस्थानों का गला घोंट दिया है।

केजरीवाल ने माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट पर लिखा है, ‘जिन लोगों ने सरकार के कहे अनुसार चलने से मना किया उन्हें निशाना बनाया जा रहा है जैसे सेना प्रमुख और कैग। हम सेना प्रमुख के संघर्ष का पूरी तरह समर्थन करते हैं। हमें उनपर गर्व है।’ ऐसा लगता है जैसे सरकार सेना और भारत के लोगों के साथ युद्ध कर रही है।

सेना प्रमुख के खिलाफ बयानों का हवाला देते हुए उन्होंने लिखा है, ‘भारत की अनिश्चित सुरक्षा स्थिति के बारे में विमर्श करने के बजाए राजनीतिज्ञ राजनीति कर रहे हैं।’ टीम अन्ना की एक अन्य सदस्य किरण बेदी का कहना है, लगता है जैसे सेना प्रमुख ऐसे वरिष्ठ अधिकारियों से घिरे हैं जिनकी ईमानदारी शक के घेरे में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Army Chief, Being Targeted, Team Anna, टीम अन्ना, सेना प्रमुख, सरकार का निशाना, जनरल वीके सिंह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com