विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह कल कश्मीर जाएंगे

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह कल कश्मीर जाएंगे
जनरल दलबीर सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह शुक्रवार को कश्मीर में सुरक्षा हालात की समीक्षा के लिए जाएंगे. हाल ही में सेना प्रमुख ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की थी.

सेना प्रमुख का यह दौरा हंदवाड़ा में सेना के काफिले पर आतंकवादियों के हमले के बाद हो रहा है. इस हमले में दो जवान घायल हुए हैं. इनमें से एक खतरे से बाहर है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. साथ ही अनंतनाग में सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें भी हुईं हैं.

रक्षा सूत्रों ने बताया है कि नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में स्थिति की समीक्षा के लिए सेना प्रमुख शुक्रवार को कश्मीर पहुंचेंगे. सेना के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय कमांडर सेना प्रमुख को नियंत्रण रेखा पर सुरक्षा ग्रिड आतंकवादी विरोधी अभियानों की जानकारी देंगे.

घाटी में पिछले कुछ माहों में हुईं झड़पों में दो पुलिस कर्मियों समेत 73 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10,000 से अधिक लोग घायल हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71 वें सत्र में ज्ञापन सौंपने के लिए अलगाववादियों ने ईद के दिन सैन्य पर्यवेक्षक समूह के स्थानीय कार्यालय तक रैली निकालने का आह्वान किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह, कश्मीर दौरा, सुरक्षा की समीक्षा, आतंकवाद, Army Chief Dalbir Singh, Kashmir Visit, Security Review, Terrorism
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com