सेना प्रमुख ने दिए संकेत, जवानों के शव क्षत-विक्षत करने का 'माकूल जवाब देगी' भारतीय सेना

सेना प्रमुख ने दिए संकेत, जवानों के शव क्षत-विक्षत करने का 'माकूल जवाब देगी' भारतीय सेना

सेना के एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में जनरल बिपिन रावत ने यह बात कही. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • हालांकि सेना प्रमुख ने इस बाबत विवरण देने से इनकार कर दिया.
  • सेना कभी भविष्य के योजना नहीं बताती- सेना प्रमुख
  • जनरल रावत ने कहा, इस तरह के जवाब दिए जाते रहते हैं.
नई दिल्ली:

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को संकेत दिए कि भारतीय सेना पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने का माकूल जवाब देगी, लेकिन उन्होंने इसका विवरण देने से इनकार कर दिया. सेना के एक समारोह से इतर पत्रकारों से बातचीत में जनरल रावत ने कहा, "आप भविष्य की योजना के बारे में पूछ रहे हैं. सेना कभी भविष्य के योजना नहीं बताती. इसकी जानकारी सिर्फ कार्य हो जाने के बाद दी जाती है."

जनरल रावत से पूछा गया था कि जम्मू एवं कश्मीर में सोमवार को नियंत्रण रेखा पर नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ हेड कांस्टेबल प्रेम सागर के शवों को पाकिस्तान द्वारा क्षत-विक्षत करने के बाद सेना की क्या योजना है?

जनरल रावत ने कहा, "इस तरह के जवाब दिए जाते रहते हैं. हम जवाबी कार्रवाई करते हैं. इसमें कुछ नया नहीं है." उन्होंने कहा कि सेना पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ पर रोक लगाने के लिए कदम उठा रही है.

उन्होंने कहा, "आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं. गर्मी के महीने शुरू हो गए हैं और बर्फ पिघल रही है. घुसपैठ होगी. हम कदम उठा रहे है. हमने घुसपैठ रोकने के लिए कदम उठाए हैं."

(इनपुट IANS से)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com