प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:
केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर घर से दूर रहकर देश की सेवा कर रहे जवानों को एक तोहफा दिया है. सैन्य और अर्धसैन्यकर्मी 19 अक्टूबर यानी दीवाली के दिन से सैटेलाइट फोन से एक रुपये प्रति मिनट की दर से अपने घरवालों से बात कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें : 7वां वेतन आयोग : भारतीय जवानों को जल्द मिलेगा दिवाली का तोहफा!
VIDEO: जवानों के लिए दीवाली का तोहफा जल्द
टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट फोन पर अब तक सैनिकों को मासिक तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. इसके अलावा कॉल चार्ज के तौर पर उन्हें 5 रुपये प्रति मिनट देना पड़ता था. सरकार ने अब कॉल रेट को 5 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 1 रुपये प्रति मिनट कर दिया है. अब 500 रुपये का मासिक चार्ज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : 7वां वेतन आयोग : भारतीय जवानों को जल्द मिलेगा दिवाली का तोहफा!
देश की विभिन्न सेना के जवानों और अधिकारियों द्वारा उपयोग की जाने वाली डीएसपीटी सेवा(Satellite सेवा) पर कोई भी मासिक शुल्क नहीं लिया जायेगा/1 pic.twitter.com/RvGNhdsLXC
— Manoj Sinha (@manojsinhabjp) October 18, 2017
और टेलीफोन कॉल दर जो अभी तक 5 रु प्रति मिनट है उसको घटाकर 1 रु कर दिया गया है /2 pic.twitter.com/vfPFeqa63y
— Manoj Sinha (@manojsinhabjp) October 18, 2017
टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जवान दीवाली के दिन से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जवानों को यह दीवाली गिफ्ट है. अब वे लंबे समय तक अपनों से बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी सेवाओं के अब तक फिलहाल 5 रुपये प्रति मिनट लगते थे. हालांकि कुछ जगह एक रुपये में भी यह सेवा उपलब्ध है.दीपावली के इस तोहफे के साथ अब सेना के जवान और अधिकारी अपने घर ,मुख्यालय कहीं भी अधिक खर्चे की चिंता किये बिना, मन भरके बात-चीत कर सकते हैं/3 pic.twitter.com/CW0SzvNn8m
— Manoj Sinha (@manojsinhabjp) October 18, 2017
VIDEO: जवानों के लिए दीवाली का तोहफा जल्द
टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट फोन पर अब तक सैनिकों को मासिक तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. इसके अलावा कॉल चार्ज के तौर पर उन्हें 5 रुपये प्रति मिनट देना पड़ता था. सरकार ने अब कॉल रेट को 5 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 1 रुपये प्रति मिनट कर दिया है. अब 500 रुपये का मासिक चार्ज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कॉल दरें कम करने के लिए ट्वीट कर मनोज सिन्हा का शुक्रिया अदा किया है.Thank you Shri @manojsinhabjp for reducing the DSPT call rates for Army & CAPF personnel. This decision will be of great help to the forces. https://t.co/PGMGUAK5bS
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 18, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं