विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2017

जवानों को दीवाली का तोहफा, सैटेलाइट फोन से 1 रुपये की दर से घरवालों से कर सकेंगे बात 

केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर घर से दूर रहकर देश की सेवा कर रहे जवानों को एक तोहफा दिया है.

जवानों को दीवाली का तोहफा, सैटेलाइट फोन से 1 रुपये की दर से घरवालों से कर सकेंगे बात 
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर घर से दूर रहकर देश की सेवा कर रहे जवानों को एक तोहफा दिया है. सैन्य और अर्धसैन्यकर्मी 19 अक्टूबर यानी दीवाली के दिन से सैटेलाइट फोन से एक रुपये प्रति मिनट की दर से अपने घरवालों से बात कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें : 7वां वेतन आयोग : भारतीय जवानों को जल्‍द मिलेगा दिवाली का तोहफा! टेलीकॉम मंत्री मनोज सिन्हा ने बताया कि जवान दीवाली के दिन से इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जवानों को यह दीवाली गिफ्ट है. अब वे लंबे समय तक अपनों से बात कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी सेवाओं के अब तक फिलहाल 5 रुपये प्रति मिनट लगते थे. हालांकि कुछ जगह एक रुपये में भी यह सेवा उपलब्ध है. 

VIDEO: जवानों के लिए दीवाली का तोहफा जल्द
टेलीकॉम मंत्री ने कहा कि सैटेलाइट फोन पर अब तक सैनिकों को मासिक तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ता था. इसके अलावा कॉल चार्ज के तौर पर उन्हें 5 रुपये प्रति मिनट देना पड़ता था. सरकार ने अब कॉल रेट को 5 रुपये प्रति मिनट से घटाकर 1 रुपये प्रति मिनट कर दिया है. अब 500 रुपये का मासिक चार्ज पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कॉल दरें कम करने के लिए ट्वीट कर मनोज सिन्हा का शुक्रिया अदा किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com