विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2015

अब जल्द आएगा ऐसा ऐप, जिससे मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे NCERT की टेक्स्ट बुक्स

अब जल्द आएगा ऐसा ऐप, जिससे मुफ्त में डाउनलोड कर सकेंगे NCERT की टेक्स्ट बुक्स
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी की फाइल फोटो
नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने सोमवार को कहा कि एनसीईआरटी के सभी पाठ्य-पुस्तकों को मुफ्त डाउनलोड करने के लिए जल्द एक मोबाइल एप्लीकेशन लॉन्च किया जाएगा। उन्होंने कहा, '17 जुलाई को एनसीईआरटी के बैनर तले हम एक मोबाइल एप्लीकेशन लांच करेंगे, जिसके जरिए विद्यार्थी एनसीईआरटी की पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी पाठ्य-पुस्तक मुफ्त डाउनलोड कर सकेंगे।'

स्मृति ने यहां तालकटोरा स्टेडियम में राष्ट्रीय योग शिक्षक सम्मेलन के उद्घाटन के दौरान छठी से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक सिलेबस और पाठ्यक्रम से जुड़ी सामग्रियां जारी की, जिसे राष्ट्रीय शैक्षिण अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने तैयार किया है। इसके अलावा ट्रेनिंग मोड्यूल जारी किया, जिसे राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने तैयार किया है।

दो-दिवसीय सम्मेलन योग-'प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिस इन आवर एजुकेशन सिस्टम' में सर्वांगीण विकास, विशेष बच्चों की जरूरतों के लिए योग, तनाव कम करने, पाठ्यक्रम में योग की भूमिका पर चर्चा की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, एनसीईआरटी, मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी, Smriti Irani, NCERT, HRD Minister Smriti Irani, NCERT Books, एनसीईआरटी की किताबें, मोबाइल ऐप