विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2020

नसीरुद्दीन शाह ने कहा 'जोकर' तो अनुपम खेर का करारा जवाब, बोले- सालों से जिन पदार्थों का सेवन कर रहे, उसी का नतीजा है

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शुक्रवार को ‘ए वेडनसडे’ के अपने सह अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा उन्हें ‘जोकर’ कहे जाने की टिप्पणी का जवाब दिया.

नसीरुद्दीन शाह ने कहा 'जोकर' तो अनुपम खेर का करारा जवाब, बोले- सालों से जिन पदार्थों का सेवन कर रहे, उसी का नतीजा है
बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर- फाइल फोटो
नयी दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने शुक्रवार को ‘ए वेडनसडे' के अपने सह अभिनेता नसीरुद्दीन शाह द्वारा उन्हें ‘जोकर' कहे जाने की टिप्पणी का जवाब दिया. नसीरुद्दीन शाह ने अनुपम खेर को ‘जोकर' बताते हुए कहा था कि उन्हें गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए. अनुपम खेर भाजपा नीत केंद्र सरकार के मुखर समर्थक रहे हैं.

नसीरुद्दीन शाह ने ‘द वायर' को दिए एक साक्षात्कार में कहा था, ‘‘अनुपम खेर जैसे लोग काफी मुखर रहे हैं. और मुझे नहीं लगता है कि उन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है. वह जोकर हैं और एनएसडी और एफटीआईआई का कोई भी उनका समकालीन यह बात कह सकता है कि उनका बर्ताव साइकोपैथिक है. यह उनके खून में है और वह इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते हैं.''

CAA विरोध पर बोले योगी आदित्यनाथ- कोई सार्वजनिक संपत्ति तोड़फोड़ करेगा तो वह सजा देंगे कि आने वाली पीढ़ी उन्हें याद करेगी

इस पर अनुपम खेर ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए प्रतिक्रिया दी. अनुपम खेर ने कहा, ‘‘हालांकि मैंने कभी भी आपके बारे में कुछ बुरा नहीं कहा था लेकिन अब बोलूंगा. इतना कुछ हासिल करने के बाद आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी. अगर आप दिलीप कुमार साहब, अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना, शाहरुख खान और विराट कोहली की आलोचना कर सकते हैं तो मेरा विश्वास है कि मैं फिर सही कंपनी में हूं.''

योगी आदित्यनाथ की सीएए प्रदर्शनकारियों को चेतावनी, 'आज़ादी' के नारे लगाना देशद्रोह माना जाएगा

अनुपम खेर ने कहा, ‘‘इनमें से किसी ने भी आपके बयान को गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वर्षों से जिन पदार्थों का सेवन आप कर रहे हैं यह उसकी नतीजा है. आप सही और गलत के बीच अंतर नहीं जानते हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘और आपको पता है क्या कि मेरे खून में क्या है? हिंदुस्तान है. इसे समझें.''

Video: अनुपम खेर ने दी गौतम गंभीर को सलाह

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
आरोपी संजय रॉय ने पीड़िता को क्यों मारा? कोलकाता रेप-मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा
नसीरुद्दीन शाह ने कहा 'जोकर' तो अनुपम खेर का करारा जवाब, बोले- सालों से जिन पदार्थों का सेवन कर रहे, उसी का नतीजा है
भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार : यूक्रेन में बोले PM मोदी
Next Article
भारत शांति के हर प्रयास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए तैयार : यूक्रेन में बोले PM मोदी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;