
बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने मंगलवार को नवनिर्वाचित पार्टी सांसद गौतम गंभीर को सलाह दी कि 'मीडिया के एक वर्ग में लोकप्रिय होने के जाल में' फंसने से बचें. पूर्व क्रिकेटर ने हाल ही में गुड़गांव में एक मुस्लिम व्यक्ति पर हुए कथित हमले की निंदा की थी. खेर ने ट्विटर पर हाल में चुनाव जीतने वाले गंभीर (Gautam Gambhir) को बधाई दी और साथ ही उन्हें सलाह भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'प्रिय गौतम गंभीर! जीत के लिये मुबारकबाद. एक जुनूनी भारतीय की तरह मैं भी बेहद खुश हूं. आपने मुझसे सलाह नहीं मांगी है, लेकिन फिर भी-मीडिया के एक वर्ग में लोकप्रिय होने के जाल में मत फंसियेगा. आपका काम बोलेगा जरूरी नहीं कि आपका बयान.'
गुड़गांव में एक 25 वर्षीय मुस्लिम युवक को कथित तौर पर लोगों के एक समूह ने 25 मई को थप्पड़ मारे. उससे उसकी नमाजी टोपी उतारने के लिये कहा गया और जबरन ‘जय श्री राम' बुलवाया गया. पूर्वी दिल्ली से सांसद गंभीर ने इस घटना को 'निंदनीय' बताया था और अधिकारियों से कहा था कि वे इस मामले में ऐसी कार्रवाई करें जो 'नजीर' बने.
गौतम गंभीर ने कथित हमले की घटना को ‘निंदनीय' करार दिया था और प्राधिकारियों से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने की अपील की थी. हालांकि, दिल्ली में पार्टी के एक धड़े को उनकी यह टिप्पणी पसंद नहीं आई. उनका मानना है कि गंभीर के बयान का इस्तेमाल विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ कर सकते हैं. दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी ने घटना की निंदा की लेकिन कहा कि लोगों को इस तरह की खबरों पर टिप्पणी करते वक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है. उन्होंने दावा किया कि कुछ लोगों ने साजिशन अफवाह फैलाने और मुसलमानों में भय कायम करने के लक्ष्य के साथ ऐसा किया है.
तिवारी ने कहा, 'लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है ताकि उन्हें इस तरह की अफवाहों से गुमराह नहीं किया जा सके. पूर्वी दिल्ली सीट से सांसद गौतम गंभीर ने इस मामले पर मासूमियत में टिप्पणी की है.''
गंभीर ने ट्वीट किया था, ‘गुरुग्राम में एक मुस्लिम व्यक्ति से टोपी उतारने, जय श्री राम का उद्घोष करने को कहा गया. यह निंदनीय है. गुरुग्राम प्राधिकारियों को ऐसी कार्रवाई करनी चाहिए जो एक मिसाल हो. हमारा राष्ट्र धर्मनिरपेक्ष है, जहां जावेद अख्तर ‘ओ पालन हारे, निर्गुण और न्यारे' लिखते हैं और राकेश मेहरा ने हमें ‘दिल्ली 6' में ‘अर्जियां' जैसा गीत दिया.'
दिल्ली भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘गंभीर अब क्रिकेटर नहीं हैं और उन्हें यह समझना चाहिए कि उनके शब्दों और कार्यों को राजनीति के चश्मे से देखा जाएगा. किसी को इस प्रकार की घटनाएं अच्छी नहीं लगतीं लेकिन हरियाणा में हुई किसी घटना पर बोलने का क्या फायदा है जिसे अन्य दल भाजपा के खिलाफ इस्तेमाल कर सकते हैं.'
(इनपुट- भाषा)
Video: अनुपम खेर ने दी गौतम गंभीर को सलाह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं