अनुपम खेर को श्रीनगर हवाई अड्डे पर ही रोक लिया गया
श्रीनगर:
श्रीनगर एनआईटी के प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने जा रहे बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने रविवार सुबह श्रीनगर हवाईअड्डे पर रोक लिया। खेर ने ट्विटर के जरिये इसकी जानकारी दी और पुलिस के इस कदम पर नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा 'जम्मू कश्मीर पुलिस ने कहा कि मुझे श्रीनगर शहर में जाने की अनुमति नहीं है। मैंने उन्हें आदेश दिखाने को कहा है। अब भी हवाईअड्डे पर ही हूं।'
खेर ने कहा कि उन्हें अपने पैतृक घर में जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैंने जम्मू कश्मीर पुलिस से पूछा कि क्या मैं अपने पैतृक घर जा सकता हूं या खीर भवानी मंदिर जा सकता हूं। मुझे इसके लिए भी इजाजत नहीं दी गई है।'
आखिरकार खेर को हवाई अड्डे से वापिस लौटना पड़ा और उन्होंने ट्वीट पर तंज भरे लहज़े में एयरपोर्ट स्टाफ और जम्मू कश्मीर पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा की वह वापिस आएंगे।
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल्स को लेकर एनआईटी परिसर में कश्मीरी और गैर स्थानीय छात्रों के बीच तनाव हो गया था। कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज द्वारा भारत की हार का कथित तौर पर जश्न मनाया था और गैर स्थानीय छात्रों ने इसका विरोध किया। संस्था में बाहर से आए छात्रों का आरोप है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी पिटाई की थी। अब वह कॉलेज को कश्मीर घाटी से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं।
I have been told by J&K police that I cannot enter Srinagar city at all. I have asked them to show me the orders. Still at the airport.
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 10, 2016
खेर ने कहा कि उन्हें अपने पैतृक घर में जाने की अनुमति भी नहीं दी गई। उन्होंने ट्वीट में लिखा 'मैंने जम्मू कश्मीर पुलिस से पूछा कि क्या मैं अपने पैतृक घर जा सकता हूं या खीर भवानी मंदिर जा सकता हूं। मुझे इसके लिए भी इजाजत नहीं दी गई है।'
Asked J&K Police if I can visit my ancestral home or Kheer Bhawani temple. Even that is not allowed. Basically it is #AirportArrest
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 10, 2016
आखिरकार खेर को हवाई अड्डे से वापिस लौटना पड़ा और उन्होंने ट्वीट पर तंज भरे लहज़े में एयरपोर्ट स्टाफ और जम्मू कश्मीर पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा की वह वापिस आएंगे।
Thank you Srinagar airport staff, J&K Police & other authorities for your warmth & hospitality while i was at d airport. I will be back.:)
— Anupam Kher (@AnupamPkher) April 10, 2016
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल्स को लेकर एनआईटी परिसर में कश्मीरी और गैर स्थानीय छात्रों के बीच तनाव हो गया था। कुछ कश्मीरी छात्रों ने वेस्टइंडीज द्वारा भारत की हार का कथित तौर पर जश्न मनाया था और गैर स्थानीय छात्रों ने इसका विरोध किया। संस्था में बाहर से आए छात्रों का आरोप है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के जवानों ने उनकी पिटाई की थी। अब वह कॉलेज को कश्मीर घाटी से बाहर किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं