विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2014

अनूप चेतिया को 'बहुत जल्द' होगा प्रत्यर्पित : बांग्लादेश

ढाका:

भारत और बांग्लादेश के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता के आज खत्म होने के बाद बांग्लादेशी गृह मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि उल्फा के नेता अनूप चेतिया को 'बहुत जल्द' भारत प्रत्यर्पित किया जाएगा।

अपने भारतीय समकक्ष अनिल गोस्वामी के साथ बैठक के खत्म होने के बाद बांग्लादेशी गृह सचिव मुजम्मिल हक खान ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने उसे भेजने की अपनी इच्छा प्रकट की है..उसे बहुत जल्द भेजा जाएगा।'

उनका यह बयान उस वक्त आया है जब दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बैठक में फैसला किया गया कि चेतिया को मौजूदा प्रत्यर्पण संधि के दायरे से बाहर एक विशेष व्यवस्था के तहत भारत के सुपुर्द किया जाएगा।

बांग्लादेश के अतिरिक्त गृह सचिव कमालादु्दीन अहमद ने कल कहा था कि चेतिया के प्रत्यर्पण से बांग्लादेशी भगौड़े नूर हुसैन के मामले का कोई लेनादेना नहीं है। नूर हुसैन बांग्लादेश में हत्या के कई मामलों में आरोपी है। उसे हाल ही में पश्चिम बंगाल की पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

हक ने आज कहा कि ढाका उम्मीद करता है कि उन्हें (भारत) कागजात दिए जाने के साथ ही हुसैन को जल्द स्वदेश लाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भारतीय पक्ष ने नूर हुसैन के तत्काल प्रत्यर्पण के लिए कदम उठाने का भरोसा दिया है।

इसी साल जून में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ढाका दौरे के समय उल्फा नेता चेतिया के प्रत्यर्पण के मुद्दे पर चर्चा की गई थी।

भारत ने चेतिया के प्रत्यर्पण पर जोर दिया है क्योंकि उसने खुद भारत लौटने की इच्छा जाहिर की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत और बांग्लादेश संबंध, उल्फा नेता अनूप चेतिया, India And Bangladesh Relations, ULFA Leader Anup Chetia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com