विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2013

नरेंद्र डाभोलकर की हत्या करने वाले का स्कैच जारी

नरेंद्र डाभोलकर का फाइल फोटो

पुणे: पुणे के जाने−माने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नरेंद्र दाभोलकर के हत्यारे का सुराग देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। यह ऐलान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने किया है। शाम को पुलिस ने दाभोलकर की हत्या करने वाले कथित आरोपी का स्कैच जारी किया है।

नरेंद्र दाभोलकर की आज सुबह किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी है। वह सुबह टहलने के लिए निकले थे, तभी ओंकारेश्वर पुल के पास किसी ने उन्हें गोली मार दी। नरेंद्र दाभोलकर अंधविश्वास के खिलाफ लड़ते रहे थे और वह चाहते थे कि महाराष्ट्र विधानसभा में अंधविश्वास के खिलाफ कानून आए।

इस बीच राज्य के गृहमंत्री आरआर पाटिल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पाटिल ने इस हत्याकांड की जांच के आदेश दे दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र डाभोलकर, पुणे, नरेंद्र डाभोलकर की हत्या, Narendra Dabholkar, Pune