विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2013

बीजेपी से रिश्ता खत्म होने का सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी : शिवानंद तिवारी

बीजेपी से रिश्ता खत्म होने का सिर्फ औपचारिक ऐलान बाकी : शिवानंद तिवारी
पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवानंद तिवारी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अहंकारी और फूट डालने वाला बताते हुए कहा कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने का आश्वासन नहीं देकर बीजेपी ने हमें एनडीए के बाहर होने को विवश किया है।

शिवानंद ने एनडीए से जेडीयू का अलग होना तय बताते हुए शनिवार को कहा कि इस संबंध में घोषणा की मात्र एक औपचारिकता बची है।

उन्होंने मोदी को अहंकारी बताते हुए कहा कि यह उनके व्यक्तित्व और भाव-भंगिमा से झलकता है और उनके फूट डालने वाला स्वभाव भी सर्वविदित है, जिसके कारण मुस्लिम समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे में जेडीयू जैसा धर्मनिरपेक्ष दल इसकी अनुमति कैसे दे सकता है कि ऐसे अहंकारी और फूट डालने वाले व्यक्ति पर विश्वास कर उसे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश किया जाए। शिवानंद ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व यह परिलक्षित नहीं करता कि वे अपने साथ अधिक लोगों को जोड़ सकें और किसी को इसमें शक नहीं कि उनका नाम समाज को बांटने के लिए काफी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जेडीयू, बीजेपी, नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी, शिवानंद तिवारी, JDU, BJP, Nitish Kumar, Narendra Modi, Shivanand Tiwari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com