विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2014

प्रधानमंत्री पद के लिए राहुल के नाम की घोषणा औपचारिकता मात्र : कांग्रेस

नई दिल्ली:

राहुल गांधी का कांग्रेस पार्टी का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित होना अब महज औपचरिकता नजर आ रही है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा यह घोषणा किए जाने के बाद कि वह लोकसभा चुनावों के बाद इस पद की दौड़ से बाहर रहेंगे, कांग्रेस ने शुक्रवार को यह संकेत दिया।

पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, 'एक सिद्धांत होता है और एक कर्मकांड होता है। जहां तक सिद्धांत की बात है, पूरी पार्टी, पूरा विश्व जानता है कि कांग्रेस में जब कभी भी प्रधानमंत्री पद का सवाल उठेगा, राहुल गांधी का नाम सबसे पहले आएगा। लेकिन, राजनीतिक दलों की कुछ औपचारिकताएं होती है, एक प्रक्रिया है।'

उन्होंने कहा, 'कब ये औपचारिकताएं होंगी, कब घोषणा की जाएंगी ये ऐसी चीजें हैं जिस पर पार्टी के लिए तब आधिकारिक रूप से कुछ कहने की गुंजाइश नहीं रह जाती, जब सोनिया गांधी पहले ही यह कह चुकी हैं कि पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा उचित समय पर की जाएगी।'

ऐसी अटकलें लगाई जा रही है कि पार्टी 2014 के लोकसभा चुनावों के लिए अपने पीएम उम्मीदवार की घोषणा 17 जनवरी को एआईसीसी की बैठक के पहले भी कर सकती है। हालांकि पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया। एआईसीसी की बैठक के लिए प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के वास्ते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक 16 जनवरी को होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
2014 लोकसभा चनाव, आम चुनाव, कांग्रेस पार्टी, प्रधानंमत्री पद का उम्मीदवार, राहुल गांधी, 2014 General Election, Loksabha Election, Congress Party, Prime Minister Post, Rahul Gandhi