यह ख़बर 03 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

अन्ना हजारे को मिली जेड श्रेणी की सुरक्षा

खास बातें

  • अहमदनगर जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण प्रकाश ने बताया कि अन्ना हजारे को तीन दिन पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है।
Mumbai:

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। अहमदनगर जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण प्रकाश ने बताया कि हजारे को तीन दिन पहले जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई गई है। उन रिपोर्टों के बारे में पूछे जाने पर कि हजारे ने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है, पुलिस अधिकारी ने कहा, यह सही नहीं है कि उन्होंने सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने हमें यह कहा कि उन्हें सुरक्षा की जरूरत नहीं है। कृष्णा प्रकाश ने कहा, उन्होंने कहा कि वह कभी किसी प्रकार की सुरक्षा नहीं चाहते थे। वह लोगों से मिलना-जुलना पसंद करते हैं और उन्हें कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व हजारे की सुरक्षा में दो लोग तैनात थे। जेड सुरक्षा मिलने के बाद अब उनकी सुरक्षा में 24 घंटे चार गार्ड और दो पीएसओ तैनात रहेंगे। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, जब कभी हजारे अपने गांव रालेगण सिद्धि से बाहर जाते हैं, उनके साथ दस्ते का एक वाहन भी होगा।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com