नई दिल्ली:
लोकपाल बिल पर समर्थन जुटाने के लिए अन्ना हजारे सहित सिविल सोसाइटी के सदस्य बीजेपी के नेताओं से मिले। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, वेंकैया नायडू, जसवंत सिंह और मुरली मनोहर जोशी सहित बीजेपी के 11 नेता मौजूद थे। बैठक के बाद मीडिया के सामने अन्ना ने कहा कि एक सशक्त लोकपाल बिल के लिए बातचीत जरूरी है। अन्ना ने कहा कि बीजेपी के नेताओं ने मुलाकात के दौरान कहा कि बीजेपी प्रभावी लोकपाल बिल के पक्ष में है। इससे पूर्व बृहस्पतिवार को उन्होंने इसी सिलसिले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और एबी वर्धन से मुलाक़ात की थी। लोकपाल बिल पर समर्थन के लिए अन्ना सोनिया गांधी शनिवार को शाम 4 बजे मिलेंगे। यही नहीं बीजेपी लोकपाल बिल पर चर्चा करने के लिए दिल्ली में बैठक करेगी। साथ ही 3 जुलाई को होने वाली सर्वदलीय बैठक के बारे में भी अपना रुख साफ करेगी। बीजेपी नेता वैंकेया नायडू ने कहा है कि यूपीए सरकार लोकपाल बिल पर डबल स्टेंडर्ड नीति अपना रही है और उसने इस मामले पर अब तक विपक्षी पार्टियों से बात नहीं की है। साथ ही कर्नाटक में चल रहे राजनैतिक ड्रामे पर उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां वहां की बीजेपी सरकार पर बिना किसी आधार के आरोप लगा रही हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अन्ना हजारे, लालकृष्ण आडवाणी