विज्ञापन
This Article is From May 16, 2016

समाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को मिला धमकी भरा पत्र

समाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे को मिला धमकी भरा पत्र
सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे (फाइल फोटो)
अहमदनगर: सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे के कार्यालय में आज समाज में 'अशांति' फैलाने के लिए उनकी हत्या करने की धमकी भरा पत्र मिला।

अण्णा हजारे के प्रवक्ता श्याम असवा ने कहा, 'रालेगण सिद्धी गांव स्थित कार्यालय में रविवार दोपहर मराठी भाषा में हाथ से लिखा पत्र मिला।' पत्र की विषय वस्तु के बारे में पूछने पर उन्होंने पत्र पढ़ा, 'आप समाज में अशांति फैला रहे हैं, इसलिए आपको मिटा दिया जाएगा।'

पत्र भेजने वाले ने अपने को नेवासे का 'अंबादास लश्खरे' लिखा है। नेवासे यहां से 65 किमी दूर है। पुलिस से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमें इस प्रकार के पत्र मिलने की जानकारी मिली है। हालांकि उन्होंने इस संबंध में विशेष जानकारी देने से इंकार कर दिया।

हजारे को पहले भी इस प्रकार की धमकी भरे पत्र मिले हैं। इससे पहले मिले एक पत्र में उन्हें 26 जनवरी के दिन मारने की धमकी दी गई थी।

असवा ने बताया, 'पुलिस इन पत्रों को भेजने वाले का पता नहीं लगा सकी है।' हजारे के निजी सहायक श्याम पथाडे ने पहले कहा था कि गांधीवादी इस तरह की धमकियों से नहीं डरते हैं। उल्लेखनीय है कि हजारे को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अण्णा हजारे, धमकी भरा पत्र, सामाजिक कार्यकर्ता, श्याम पथाडे, Anna Hazare, Threat Letter
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com