विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2012

भ्रष्टाचार के खिलाफ केंद्र सरकार की मंशा साफ नहीं है : अन्ना, रामदेव

नई दिल्ली: भ्रष्टाचार के खिलाफ और काले धन को देश में वापस लाने के लिए आंदोलनरत बाबा रामदेव और अन्ना हजारे ने मंगलवार को फिर केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उनकी मंशा साफ नहीं है, और वह मजबूत लोकपाल बिल लाने से डरती है।

एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेस में 9 अगस्त को होने जा रहे अपने संयुक्त अनशन की जानकारी देते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद मजबूत लोकपाल बिल नहीं आया, क्योंकि सरकार की मंशा साफ नहीं है, और इस वजह से जनता की उम्मीदें धूमिल हो रही हैं।

बाबा ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मजबूत लोकपाल बिल और काला धन देश में लाने के लिए सरकार को इसलिए डर लगता है, क्योंकि उसके आधे मंत्री भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए हैं।

वहीं, अन्ना हजारे ने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सामान्य लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। जो सरकारी योजनाएं चल रही हैं, उसका 10 पैसा भी लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने भी दोहराया कि मजबूत लोकपाल बिल लाने की सरकार की मंशा ही नहीं है।

उन्होंने कहा कि बैंकों में जमा काला धन नेताओं का ही है, इसीलिए सरकार इस पर कतई गंभीर नहीं है। सरकार अपने भ्रष्टाचार के आरोपी 14 मंत्रियों के खिलाफ जांच नहीं करवा रही है, और यह हमारे साथ नहीं, जनता के साथ धोखा है। अन्ना ने कहा कि जब तक जनलोकपाल बिल नहीं आएगा, आंदोलन जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Anna Hazare, Baba Ramdev, बाबा रामदेव, अन्ना हजारे, भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन, काले धन के खिलाफ आंदोलन, Agitation Against Black Money, Agitation Against Corruption
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com