विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2013

'आप' नेता गोपाल राय पर मंच से भड़के अन्ना हजारे

रालेगण सिद्धि:

जन लोकपाल पर अनशन कर रहे अन्ना हजारे के रालेगण सिद्धि में उनके पूर्व और मौजूदा सहयोगियों में टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। विवाद के बाद 'आप' नेता गोपालराय ने रालेगण छोड़ दिया है।

दरअसल, अन्ना को समर्थन देने के लिए पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह आज रालेगण पहुंचे। जब वीके सिंह ने नाम लिए बिना 'आप' नेताओें पर टिप्पणी की तो गोपाल राय ने ऐतराज जताया। जनरल सिंह ने कहा था कि कुछ लोगों ने अन्ना के आंदोलन का फायदा उठाया और फिर अन्ना का साथ छोड़ गए।

अन्ना के साथ ही अनशन कर रहे गोपाल राय इससे नाराज हो गए। जनरल सिंह और गोपाल राय के बीच कहासुनी को देखकर अन्ना ने दखल दिया और वह गोपाल राय पर भड़क गए। उन्होंने गोपाल राय से कहा कि अगर वह इस तरह से विवाद खड़ा करना चाहते हैं तो रालेगण से चले जाएं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जनलोकपाल, अन्ना हजारे, गोपाल राय, Anna Hazare, Gopal Rai, Lokpal