विज्ञापन
This Article is From Aug 21, 2011

सरकार के प्रस्ताव को टीम अन्ना ने किया खारिज

नई दिल्ली: सरकार ने लोकपाल मुद्दे पर गतिरोध तोड़ने की कोशिश के तहत अन्ना हजारे के पास एक प्रस्ताव भेजा लेकिन टीम अन्ना ने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें नया कुछ भी नहीं है। दरअसल, सरकार ने पिछले दरवाजे से हजारे तक पहुंचने के बाद यह प्रस्ताव भेजा। गौरतलब है कि जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर हजारे छह दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं। महाराष्ट्र के शीर्ष नौकरशाह अतिरिक्त मुख्य सचिव उमेश चंद्र सारंगी ने सामाजिक कार्यकर्ता हजारे से दो बार मुलाकात की। पिछले 24 घंटे के दौरान हजारे से मुलाकात करने वाले वह तीसरे व्यक्ति हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरकार, प्रस्ताव, टीम, अन्ना, खारिज