विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2017

जिन दलों के पास काला धन बचा है वही आठ नवम्बर को काला दिवस मनाएंगे : अनिल विज

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि जिन दलों के पास ‘काला धन बचा है’ वही आठ नवम्बर को ‘काला दिवस’ मनाएंगे.

जिन दलों के पास  काला धन बचा है वही आठ नवम्बर को काला दिवस मनाएंगे : अनिल विज
हरियाणा के मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
चंडीगढ़: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने आज कहा कि जिन दलों के पास ‘काला धन बचा है’ वही आठ नवम्बर को ‘काला दिवस’ मनाएंगे.उन्होंने दावा किया कि नोटबंदी ‘क्रांतिकारी कदम’ था, जिसे केवल ‘मजबूत और साहसी’ सरकार ही उठा सकती थी.उन्होंने कहा कि नोटबंदी से न केवल नकदरहित भुगतान व्यवस्था को बढ़ावा मिला बल्कि इससे करदाताओं की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है.

VIDEO: नोटबंदी का एक साल : सवाल और सियासत
भाजपा नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर कल ‘काला धन विरोधी दिवस’ मनाने वाली है, जबकि कांग्रेस इसे ‘काला दिन’ के तौर पर मनाएगी.
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: