विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

बिहार कैडर के अनिल सिन्हा होंगे सीबीआई के नए निदेशक

बिहार कैडर के अनिल सिन्हा होंगे सीबीआई के नए निदेशक
सीबीआई के नए प्रमुख अनिल सिन्हा
नई दिल्ली:

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा को मंगलवार देर रात केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का नया निदेशक नियुक्त किया गया। वह इस पद पर रंजीत सिन्हा की जगह लेंगे।

रंजीत सिन्हा को 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले की जांच में सुप्रीम कोर्ट जांच से दूर रहने का निर्देश दिए जाने के बाद वह विवादों के बीच सेवानिवृत्त हुए हैं।

बिहार कैडर के 1979 बैच के अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा सीबीआई में विशेष निदेशक थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने अनिल कुमार सिन्हा के नाम को मंजूरी दे दी, जो आज शाम चयन समिति द्वारा चुने गए उम्मीदवारों की सूची में शामिल थे। एक सरकारी अधिसूचना में बताया गया है कि सिन्हा का कार्यकाल पदभार संभालने की तारीख से दो साल का होगा।

इससे पूर्व आज दिन में मोदी ने भारत के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा में मुख्य विपक्षी दल के नेता से नए सीबीआई प्रमुख के चयन को लेकर विचार विमर्श किया था। समिति ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा चुने गए करीब 40 अधिकारियों के नामों पर विचार किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, रंजीत सिन्हा, पीएम मोदी, सीबीआई प्रमुख का चयन, सीबीआई प्रमुख, CBI, CBI Chief, Ranjeet Singha, PM Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com