विज्ञापन
This Article is From May 26, 2016

बिहार : डुमरिया में मांझी की गाड़ी पर पथराव, गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प

बिहार : डुमरिया में मांझी की गाड़ी पर पथराव, गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच हुई झड़प
प्रदर्शन करते लोग
नई दिल्ली: बिहार में डुमरिया के कचर गांव में लोजपा नेता की हत्या को लेकर गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प और फ़ायरिंग की ख़बर है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की गाड़ी पर पथराव किया गया है। साथ ही पटना में भी सीएम का पुतला फूंका गया है।

माओवादियों द्वारा की गई थी हत्या
बिहार में डुमरिया के नज़दीक माओवादियों द्वारा बुधवार को लोक जनशक्ति पार्टी के नेता सुदेश पासवान की हत्या कर दी गई थी। सुदेश पासवान आने वाले पंचायत चुनाव में खड़ी अपनी पत्नी के लिए प्रचार कर रहे थे।

चिराग पासवान ने की राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग
माओवादी घटना स्थल पर एक काग़ज भी छोड़ गए, जिसमें लिखा था कि सुदेश पासवान पुलिस के मुखबिर थे। सुदेश के साथ-साथ उनके चचेरे भाई की भी हत्या कर दी गई है। इस घटना के बाद लोजपा नेता चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुस्साई भीड़, बिहार, डुमरिया, जीतन राम मांझी, लोजपा नेता, Angry Mob, Bihar, Dumaria, Jitan Ram Manjhi, LJP Leader
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com