चंद्रबाबू नायडू सरकार के निगम प्रशासन व शहरी विकास मंत्री पोंगुरू नारायण
हैदराबाद:
आंध्र प्रदेश में तेलुगूदेशम पार्टी (TDP) की चंद्रबाबू नायडू सरकार के निगम प्रशासन व शहरी विकास मंत्री पोंगुरू नारायण के स्वामित्व वाले स्कूलों और कॉलेजों पर शुक्रवार सुबह इनकम टैक्स अधिकारियों ने छापा मारा. यह जानकारी सूत्रों ने दी. नारायण ग्रुप के तत्वावधान में 200 स्कूल, 400 जूनियर कॉलेज तथा 25 प्रोफेशनल कॉलेज संचालित किए जाते हैं.
हालांकि, फिलहाल में नेल्लोर में मौजूद मंत्री ने इनकम टैक्स के छापे की बात से इनकार किया है. हालांकि, हैदराबाद से 270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विजयवाड़ा में उनके इंस्टिट्यूट के उनके कुछ कर्मचारियों ने कहा कि कुछ इनकम टैक्स अधिकारी ने परिसर में तलाशी की है.
हालांकि, फिलहाल में नेल्लोर में मौजूद मंत्री ने इनकम टैक्स के छापे की बात से इनकार किया है. हालांकि, हैदराबाद से 270 किलोमीटर की दूरी पर स्थित विजयवाड़ा में उनके इंस्टिट्यूट के उनके कुछ कर्मचारियों ने कहा कि कुछ इनकम टैक्स अधिकारी ने परिसर में तलाशी की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं