आंध्र प्रदेश में एक ही दिन में बिके 2.4 लाख ‘तिरुपति लड्डू’, सोमवार से शुरू हुई बिक्री

तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के लगभग 2.4 लाख ‘तिरुपति लड्डू’ आंध्र प्रदेश के 12 जिला मुख्यालयों में सोमवार को बिक्री के पहले ही दिन बिक गए.

आंध्र प्रदेश में एक ही दिन में बिके 2.4 लाख ‘तिरुपति लड्डू’, सोमवार से शुरू हुई बिक्री

लॉकडाउन के कारण 50 रुपये प्रति की दर से बिकने वाले लड्डुओं को 25 रुपये प्रति की दर से बेचा गया

तिरुपति:

तिरुमला स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर के लगभग 2.4 लाख ‘तिरुपति लड्डू' आंध्र प्रदेश के 12 जिला मुख्यालयों में सोमवार को बिक्री के पहले ही दिन बिक गए. तिरुपति लड्डू कम कीमत पर उपलब्ध कराए गए थे. मंदिर के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के अधिक मामलों के चलते गुंटूर जिले में लड्डू बिक्री के लिए नहीं रखे गए और जिले के लिए आए लड्डुओं को विजयवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया. 

स्थानीय सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए सभी दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम के केंद्रों पर श्रद्धालु पवित्र प्रसाद लेने के वास्ते कतार में खड़े हुए. अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कुछ ही घंटों में सारे लड्डू बिक गए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण 50 रुपये प्रति की दर से बिकने वाले लड्डुओं को 25 रुपये प्रति की दर से बेचा गया. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com