यह ख़बर 12 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

आंध्र उपचुनाव : कड़ी सुरक्षा के बीच 80 फीसदी से ज्यादा मतदान

खास बातें

  • आंध्र प्रदेश में नेल्लोर लोकसभा सीट व 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को भारी मतदान हुआ।
हैदराबाद:

आंध्र प्रदेश में नेल्लोर लोकसभा सीट व 18 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मंगलवार को भारी मतदान हुआ। कड़ी सुरक्षा के बीच लगभग 65 से 80 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

नेल्लोर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 68 फीसदी तो पारकला विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 84 फीसदी और तिरुपति में सबसे कम मतदान 55 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। अन्य चार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 80 फीसदी तक मतदान होने की खबर है।

निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक मतदान का प्रतिशत बढ़ने की संभावना है क्योंकि शाम पांच बजे के बाद भी बड़ी संख्या में मतदाता कतारों में खड़े देखे गए।

इस उपचुनाव में खासकर महिला मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। भारी मतदान को देखते हुए तीन बड़ी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हिंसा की छोटी-मोटी घटनाओं को छोड़कर 12 जिलों में मतदान शांतिपूर्ण रहा।