
महाराष्ट्र के राज्यपाल बी.एस. कोश्यारी ने एक चकित करने वाले घटनाक्रम के तहत शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता देवेंद्र फडणवीस को राज्य के नए मुख्यमंत्री और राकांपा नेता अजित पवार को नए उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिला दी. महाराष्ट्र की इस घटना के बाद महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने ट्विटर पर एक उद्धरण के साथ एक वीडियो रीट्वीट किया, और चुटकी ली. महिंद्रा ने कहा कि वीडियो महाराष्ट्र की राजनीति में मौजूदा हालात को बयान कर रहा है. वीडियो में लड़के एक रेडर के साथ कबड्डी खेल रहे हैं, जो दूसरी तरफ से हैं. रेडर बीच की रेखा को छूने ही वाला था कि लड़के उसे वापस खींच लेते हैं.
Remember this video I had tweeted? Can you think of any more appropriate way to describe what just happened in Maharashtra? 🤔 https://t.co/IEnCtoyKAG
— anand mahindra (@anandmahindra) November 23, 2019
आनंद महिंद्रा ने 15 नवंबर को एक कबड्डी मैच का वीडियो ट्वीट किया था. महिंद्रा ने उस समय ट्वीट किया था, "निम्नलिखित संदेश के साथ यह वीडियो पाया - 'विपरीत परिस्थिति में भी किसी को अंतिम क्षण तक हार नहीं मानना चाहिए, क्योंकि विफलता के सफलता में बदलने की संभावना रहती है'." अब महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ, उसके बाद महिंद्रा ने अपने पुराने ट्वीट का उद्धरण देते हुए कहा, "क्या यह वीडियो याद है, जिसे मैंने ट्वीट किया था? महाराष्ट्र में जो कुछ हुआ उसकी व्याख्या के लिए क्या इससे अधिक उचित कोई तरीका आप सोच सकते हैं?"
For a moment, let's forget the Mixed Martial Arts in Maharashtra & focus on this. A violent sport but can't help applauding Ritu Phogat. She's not just smashed her opponent, but smashed stereotypes. The message is clear (especially to Indian men) Don't mess with Indian women! https://t.co/cjQXZr6MCH
— anand mahindra (@anandmahindra) November 23, 2019
महिंद्रा के ट्वीट को आठ घंटे में 2 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुका है और उसे 15 हजार से ज्यादा बार हजार रीट्वीट किया जा चुका है. एक यूजर ने लिखा, "अतिआत्मविश्वासी रेडर दूसरा कोई नहीं, बल्कि संजय राउत हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "अभी तक उद्धव ठाकरे इतने नजदीक." एक अन्य ने लिखा, "उद्धव ठाकरे रनआउट हो चुके है -अमित शाह और शरद पवार द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट के आधार पर."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं