कंपनी ने कर्मचारी को इसलिए निकाल दिया क्योंकि, यह कंपनी के प्रबंधन का निर्णय था
नई दिल्ली:
महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टेक महिंद्रा में एक कर्मचारी को नौकरी से त्यागपत्र देने के तरीके पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. इस संबंध में एक ऑडियो के वायरल होने के बाद टेक महिंद्रा के शीर्ष अधिकारियों ने भी क्षमा मांगी है. इस ऑडियो में कथित तौर पर कंपनी के एक मानव संसाधन अधिकारी और कर्मचारी का वार्तालाप शामिल है. इसमें अधिकारी कर्मचारी से अगली सुबह तक इस्तीफा देने के लिए कह रहा है क्योंकि यह कंपनी के प्रबंधन का निर्णय है.
आनंद महिंद्रा ने इस संबंध में माफी मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके समूह की मुख्य भावना वैयक्तिक सम्मान की रक्षा करना है.
उन्होंने लिखा, 'मैं इस संबंध में निजी तौर पर माफी मांगना चाहता हूं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा ना हो.'
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
आनंद महिंद्रा ने इस संबंध में माफी मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके समूह की मुख्य भावना वैयक्तिक सम्मान की रक्षा करना है.
उन्होंने लिखा, 'मैं इस संबंध में निजी तौर पर माफी मांगना चाहता हूं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा ना हो.'
टेक महिंद्रा के उपाध्यक्ष विनीत नय्यर ने भी इस संबंध में माफी मांगी है.I want to add my personal apology. Our core value is to preserve the dignity of the individual & we'll ensure this does not happen in future https://t.co/yBxAxvFZlc
— anand mahindra (@anandmahindra) 7 जुलाई 2017
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं