विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2017

टेक महिंद्रा से कर्मचारी की छंटनी पर आनंद महिंद्रा ने सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टेक महिंद्रा में एक कर्मचारी को नौकरी से त्यागपत्र देने के तरीके पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है

टेक महिंद्रा से कर्मचारी की छंटनी पर आनंद महिंद्रा ने सार्वजनिक तौर पर मांगी माफी
कंपनी ने कर्मचारी को इसलिए निकाल दिया क्योंकि, यह कंपनी के प्रबंधन का निर्णय था
नई दिल्ली: महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने टेक महिंद्रा में एक कर्मचारी को नौकरी से त्यागपत्र देने के तरीके पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है. इस संबंध में एक ऑडियो के वायरल होने के बाद टेक महिंद्रा के शीर्ष अधिकारियों ने भी क्षमा मांगी है. इस ऑडियो में कथित तौर पर कंपनी के एक मानव संसाधन अधिकारी और कर्मचारी का वार्तालाप शामिल है. इसमें अधिकारी कर्मचारी से अगली सुबह तक इस्तीफा देने के लिए कह रहा है क्योंकि यह कंपनी के प्रबंधन का निर्णय है.

आनंद महिंद्रा ने इस संबंध में माफी मांगने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. उन्होंने ट्वीट किया कि उनके समूह की मुख्य भावना वैयक्तिक सम्मान की रक्षा करना है.

उन्होंने लिखा, 'मैं इस संबंध में निजी तौर पर माफी मांगना चाहता हूं और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसा ना हो.' टेक महिंद्रा के उपाध्यक्ष विनीत नय्यर ने भी इस संबंध में माफी मांगी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com