विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2015

लीबिया में अगवा भारतीय के परिवार के लिए बड़ी राहत लेकर आया यह SMS

लीबिया में अगवा भारतीय के परिवार के लिए बड़ी राहत लेकर आया यह SMS
लीबिया में इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले इलाके में इस हफ्ते की शुरुआत में अगवा किए भारतीयों में एक के लिए वहां से भेजा गया एक संदेश बड़ी राहत लेकर आया है।

बुधवार को अगवा चार भारतीयों में से एक बलराम की पत्नी को एक एसएमएस मिला है, जिसमें कहा गया है, 'हम यहां सिर्ते यूनिवर्सिटी में सुरक्षित हैं, चिंता की कोई बात नहीं।'

यह संदेश बलराम के साथी लक्ष्मीकांत ने भेजा है, जो विजय कुमार के साथ शुक्रवार को सुरक्षित रिहा किए गए, जबकि बलराम और गोपालकृष्णन अब भी अगवा बताए जा रहे हैं।

इससे पहले विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर इन दो भारतीयों की सुरक्षित रिहाई की खबर दी। उन्होंने लिखा, 'मैं खुश हूं कि लक्ष्मीकांत और विजय कुमार को सुरक्षित ढंग से रिहा करा लिया गया है। अन्य दो की रिहाई की भी कोशिश की जा रही है।' (लीबिया में अगवा चार भारतीयों में से दो रिहा)

विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, इन भारतीयों को लीबिया के सिर्ते शहर से अगवा किया गया, जहां वे एक यूनिवर्सिटी में पढ़ाने का काम किया करते थे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मुताबिक, 'दो दिन पहले 29 जुलाई को रात के करीब 11 बजे त्रिपोली में हमारे दूतावास को पता चला कि त्रिपोली और ट्यूनिश के रास्ते भारत लौट रहे चार भारतीय नागरिकों को सिर्ते से करीब 50 किलोमीटर दूर एक जांच चौकी पर हिरासत में ले लिया गया। चार भारतीय नागरिकों में से दो हैदराबाद के रहने वाले हैं, एक रायचूर का जबकि एक अन्य बेंगलुरु का है। उनमें से तीन सिर्ते विश्वविद्यालय में शिक्षक हैं और एक सिर्ते विश्वविद्यालय के जुफरा शाखा में काम करता है।'

प्रवक्ता ने कहा कि मंत्रालय संबंधित परिवारों से नियमित रूप से संपर्क में था और भारतीय नागरिकों की कुशलता और उनकी जल्द रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी कोशिशें की जा रही हैं।

आईएसआईएस अक्सर विदेशी नागरिकों को अगवा करता है, जिसका मुख्य मकसद फिरौती मांगना होता है, लेकिन विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में अभी तक किसी तरह की कोई मांग सामने नहीं आई है।
बता दें कि इस्लामिक स्टेट ने इराक़ और सीरिया के कई इलाकों के बड़े हिस्सों पर कब्ज़ा जमा रखा है और 2014 में इस संगठन ने औपचारिक रूप से अपने कब्ज़े वाले इलाक़े को 'ख़िलाफ़त' यानी इस्लामिक या शरिया कानून के तहत चलने वाले राज्य के रूप में घोषित कर दिया है। अब तक इराक़ से 39 भारतीय लापता हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, सिरते, इस्लामिक स्टेट, भारतीय शिक्षक, विदेश मंत्रालय, LIBYA, Sirte, Islamic State, MEA, एसएमएस, SMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com