विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2019

कुशीनगर: वायुसेना का जगुआर विमान हुआ क्रैश, पायलट सुरक्षित

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है.

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का फाइटर प्लेन क्रैश

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा
वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन हुआ क्रैश
हादसे में पायलट सुरक्षित
कुशीनगर:

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में वायुसेना का एक लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश हो गया है. राहत की बात ये है कि हादसे में पायलट सुरक्षित बच गया. यह विमान नीचे उड़ते हुए दुश्मनों पर हमला करने में सक्षम है. वायुसेना ने हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया है. बता दें कि यह विमान भारतीय वायुसेना में काफी समय से शामिल रहा है. यह हादसा वायुसेना के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है. क्योंकि युद्ध की स्थिति में जगुआर विमान खास भूमिका निभा सकता है. इस विमान को अपग्रेड किया जा रहा था. इस हादसे के कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया गया है. लिहाजा ऐसे में इसके शामिल होने में देरी भी हो सकती है. 


 खबरों के मुताबिक जगुआर विमान ने गोरखपुर एयरबेस से उड़ान भरी थी. यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था.  उड़ान भरने के 10 मिनट बाद ही विमान का संपर्क एयरबेस से टूट गया था। सुपर सोनिक विमान जगुआर उड़ान भरने के तुरंत बात क्रैश हो गया.  

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Jaguar Fighter Plane Crashes, Indian Air Force, Kushi Nagar, लड़ाकू विमान जगुआर क्रैश